राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रीति–दिव्यांका ने लोक व कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से बढ़ाया मान
- नेहा कुमारी ने मूर्ति कला में दिखाई प्रतिभा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। पटना में आयोजित राज्यस्तरीय वर्चुवल कला उत्सव में रसूलपुर थाना क्षेत्र की योगिया व घुरापाली हाईस्कूल की छात्राओं ने लोक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति कर सारण जिले की मान बढ़ाया है। छपरा स्थित राजकीय कन्या इंटर स्कूल से इन छात्राओं के कला का प्रदर्शन दिखाया गया। केडी हाईस्कूल घुरापाली की दसवीं की छात्रा प्रियंका कुमारी ने जहां लोकनृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं रामनंदन उच्च विद्यालय की नौवीं की छात्रा दिव्यांका श्रीवास्तव ने कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुत कर पटना में देख रहे जजों को झूमने पर विवश कर दिया। इन छात्रा कलाकारों का चुनाव कला उत्सव के लिए जिला स्तर पर चयनित किया गया था।प्रधानाचार्य द्वय लालबाबू यादव व शेषनाथ सिंह ने बताया कि संगत कलाकारों के रूप में विद्यालयों के संगीत व अन्य शिक्षकों अजय पांडेय, रागनी कुमारी, अर्चना कुमारी, संतोष सिंह, रामेश्वर गोप ने महती भूमिका निभाई।उधर मूर्ति कला में अंबिका हाईस्कूल की छात्रा नेहा कुमारी ने कला शिक्षिका माधवी के निर्देशन में ओखल में अनाज कुटती ग्रामीण महिला की मिट्टी की मूर्ति बना कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा विभाग के सरफराज व विकास कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय कला उत्सव में कुल नौ विधाओं में जिले के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।कला उत्सव का परिणाम दो तीन दिनों में पटना से जारी होगा।जिले की संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी, राजेश चन्द्र मिश्रा, राजू महतो, विनिता पांडेय शिक्षा विभाग की ओर से देख रेख के लिए उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा