तार के पेड़ से गिर कर एक की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित बिन्द टोली में तार के पेड़ पर चढ़ कर डेमुआ झाड़ रहे व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी 54 वर्षीय अशोक राउत बताया जाता हैं। इस संबंध में मृतक की पत्नी प्रभावती देवी ने तरैया थाने में एक यूडी केस दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पति ताड़ के पेड़ पर डेमूआ झाड़ने के लिए चढ़े हुए थे। डेमूआ काटने के दौरान उनके हाथ से डेमूआ छूट गया। और वह ताड़ के पेड़ से नीचे गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा