परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किये गये अधिवक्ता विजय कुमार प्रसाद
छपरा (सारण)। सामाजिक समानता के चिंतक सह छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार प्रसाद का परिनिर्वाण दिवस अंबेडकर रविदास महासंघ के तत्वावधान में शिवनाथ राम की अध्यक्षता में शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल पर मनाया गया। जिसमें अधिवक्ता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया है। जिसमें वक्ताओं ने अधिवक्ता विजय कुमार प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों में जागरूकता, समानता, राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए आजीवन संघर्षरत रहें। उनके बेहतर कार्य को लेकर डाॅ. अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनके नहीं रहने से अनुसूचित जाति समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे कभी पुरा नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर रामलाल राम, देवेन्द्र राम, भोला राम, अमर राम, अधिवक्ता रामराज राम, श्रीभगवान राम, जवाहर लाल मांझी, सुरेश चन्द्र, कृष्णकांत, नंदकिशोर राम, ब्यास मांझी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा