सांसद सीग्रीवाल को ज्ञापन दे ड्यूमाइगढ़ तथा बलिया जिले के गोपाल नगर के बीच पीपापुल बनाये जाने की लोगों ने लगाई गुहार
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सारण जिले के ड्यूमाइगढ़ तथा बलिया जिले के गोपाल नगर के बीच पीपापुल बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय नेताओं ने सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को ज्ञापन देकर यूपी तथा बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु पीपापुल की गुहार लगाई है। पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज तथा प्रो जनार्दन सिंह आदि ने बताया कि सारण जिले के ड्यूमाइगढ़ घाट तथा बलिया जिले के गोपाल नगर गांव तक दोनों तरफ पक्की सड़क बन चुकी है पर महज एक किमी क्षेत्र में सरयु नदी का क्षेत्रफल होने के कारण दोनों तरफ के लोगों का सामाजिक तथा ब्यापरिक सम्बन्ध करीब होकर भी न के बराबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझी के जयप्रभा सेतु के बाद सिवान जिले के दरौली के समीप पीपापुल का निर्माण किया गया है जो दोनों प्रदेशों के लिए नाकाफी है। ताजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह ने बताया कि यूपी के रानीगंज बाजार तथा सारण के ताजपुर बाजार की दूरी महज दस किमी है परंतु सरयु नदी में सेतु नही रहने की वजह से लगभग तीस किमी की दूरी तय कर आने जाने को मजबूर हैं। जदयू नेता निरंजन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार यदि पीपापुल का निर्माण करा देती है तो यह ब्यापरिक सम्बन्धों में अच्छी खासी बेहतरी लाने के साथ साथ दोनों प्रदेशों के लोगों के बीच वर्षों पुरानी दिली रिश्ते को एक नया आयाम देगा। घोरहट पंचायत के राजीव कुमार सिंह गुड्डू तथा अर्जुन यादव ने बताया कि पीपापुल का निर्माण होने का सबसे बड़ा लाभ बिहार के किसानों को होगा। चूंकि बिहार के किसानों का हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि सरयु के उसपर दियारा क्षेत्र में मौजूद है। स्थानीय किसान नाव के सहारे अपना जान जोखिम में डालकर खेती बारी करने को मजबूर हैं। स्थानीय समाजसेवी दिनेश्वर मिश्र ने बताया कि बाढ़ के दिनों में दोनों तरफ के लोग स्वयं को परदेशी समझने लगते हैं तथा एक ही परिवार के लोग परिस्थिति वश दो भागों में बंटकर अपने घर तथा अपनी खेती पर रहने को मजबूर हो जाते हैं। मंगलवार को स्थानीय ब्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह के दाह संस्कार में पहुंचे अनेक लोगों ने पीपापुल को दोनों प्रदेश के लोगों की महती आवश्यकता बताते हुए चरण बद्ध तरीके से आंदोलन चलाये जाने पर सहमति ब्यक्त की। उधर सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने बताया कि ताजपुर तथा आसपास के लोगों की भावनाओं की मौखिक सूचना पथ निर्माण मंत्री तथा जल संसाधन मंत्री को पहले ही दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों विभाग के मंत्री ताजपुर का दौरा करेंगे तथा पीपापुल निर्माण के साथ साथ स्थानीय पम्पनहर परियोजना को चालू किये जाने की दिशा में राज्य सरकार ठोस कदम उठाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा