कोरोना-काल में घोषित निशुल्क अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर काटा बवाल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मटियार पंचायत के अंतर्गत भाठा गांव में कोरोना-काल में घोषित निशुल्क अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा। उमरावती देवी, रीता देवी, बेदमिया कुंवर, कविता देवी, सीता देवी, मीरा देवी, सुनरी देवी, राजकुमारी देवी, तैबुन बेगम, हीराझड़ी देवी, ललिता देवी, शांति देवी, सुगनती देवी, किस्मतिया कुंअर, सोनामती देवी आदि ने बताया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा हर महीने राशन देने में मनमानी की जा रही है। अनाज में कटौती कर वितरण किया जा रहा है। वितरण का भी कोई समय निर्धारित नही है। इधर पीडीएस दुकानदार द्वारा नवंबर माह का राशन दिसंबर में दिया जा रहा है। वहीं हम लोगों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त अनाज देने से साफ मना कर दिया गया है। जबकि पीओएस मशीन से निकल रहे वाउचर में दोनों अनाज दिखा रहा है। नवंबर महीने का अनाज दिसंबर महीने के आखरी में पीडीएस दुकानदारों द्वारा वितरण किया जा रहा है। शिकायत करने पर दुकानदार कहता है कि जहां जाना है जाओ। हंगामा की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। जयप्रकाश महतो ने भी माना कि अधिकारियों से मिलीभगत कर डीलर गरीबों की हकमारी कर रहे हैं। अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। अगर अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं इस बात को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक लेकर जाऊंगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संदर्भ में पूछने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कुछ डीलरों को फ्री वाला अनाज नहीं मिला है। इसलिए उनके यहां लाभुकों को फ्री अनाज नहीं दिया जा रहा है। मशीन द्वारा जो दोनों अनाज का बिल दिखाया जा रहा है वह कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है। इसके अलावें कम अनाज देने या अधिक पैसा लेने का कंप्लेन मिलता है तो उस पर जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा