बनियापुर में पूर्ण शराब बंदी को लेकर कसम परेड के बीच कारोबारी क्षेत्र में बेरोकटोक शराब खपाने में जूटे
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। एक तरफ जहां पूर्ण शराब बंदी को लेकर कसम परेड की जा रही है वहीं कारोबारी क्षेत्र में बेरोकटोक शराब खपाने में जूटे हैं। खाकी मठिया में बाइक पर शराब को लाद कर तेज गति से जा रहे कारोबारी ने एक बाइक सवार सहित दो लोगो को टक्कड़ मार दी। टक्कड़ में जख्मी व मिर्जापुर निवासी नौशाद मियां का ईलाज स्थानीय डॉ. भैरो पांडेय द्वारा किया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि बाइक पर दो प्लास्टिक के बोरे में शराब लाद कर एक कारोबारी तेजी से जा रहा था तभी वह अनियंत्रित होकर जख्मी नौशाद मियां की बाइक में टक्कड़ मार दी। बचाव कर रहे शराब करोबारी एक बोलेरो में भी जा टकराया। तभी बाइक से प्लास्टिक का एक बोरा खुल कर गिर गया। बोरे से शराब के छोटे पैकेट देख भीड़ इक्कट्ठा हो गया। चर्चा यह भी है कि कुछ लोगो ने मौके का फायदा उठा शराब भी लूट ली। घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गई इधर, कारोबारी मौके पर ही शराब व बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने चालीस लीटर शराब के साथ साथ बाइक को भी बरामद कर लिया है। वहीं शराब कारोबारी के विषय में पुलिस जानकारी जूटाने में लगी है। मामले की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा