9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे
- प्रखंड कृषि कार्यालय में होगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 18 करोड रुपए की राशि हस्तांतरण किए जाने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रसारण किया जाएगा एवं लाइव प्रसारण के इस कार्यक्रम में प्रखंड भर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान भाइयों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के रूप में दो-दो हजार की राशि हस्तांतरित किए जाने के प्रोग्राम का लाइव प्रसारण आयोजित करने के लिए वरीय पदाधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक जनक सिंह, जिला परिषद सदस्यद्वय श्री भगवान गुप्ता एवं शीला सिन्हा, प्रखंड प्रमुख भारती देवी, उप प्रमुख जगलाल राय, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, समेत प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष, वार्ड सदस्य एवं सभी पंचों को आमंत्रित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है एवं इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को साल में तीन बार दो दो हजार करके कुल 6000 की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जाती है एवं इस योजना का लाभ तरैया प्रखंड के लगभग 20 हजार किसानो को मिल रहा है, इस योजना के लिए आवेदन फरवरी 2018 से लिया गया था लेकिन अभी भी प्रखंड के बहुत से वास्तविक किसानों के इस योजना में शामिल ना हो पाने की बात सामने आती रही है। छूटे हुए किसानों के विषय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इस योजना के लाभुक किसानों के पात्रता की समीक्षा की जा रही है क्योंकि आयकरदाता समेत कई तरह के अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ लेते हुए पाए गए हैं ऐसे लोगों की पात्रता रद्द करके उनसे राशि वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी एवं वास्तविक किसानों का आवेदन लेकर इस योजना में शामिल किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा