आधार सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
तरैया (सारण)। जिले के तरैया प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में चल रहे आधार पंजीकरण सेंटर पर सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां प्रतिदिन उड़ाई जा रही हैं एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए लोग अपना अपना आधार जल्दी बनवाने के चक्कर में कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं। ज्ञातव्य हो कि पूरे तरैया प्रखंड में सिर्फ प्रखंड मुख्यालय में ही आधार पंजीकरण की व्यवस्था है एवं इसके लिए दिन के हिसाब से अलग-अलग पंचायतों का रोस्टर भी तैयार किया गया है लेकिन विभिन्न कार्य बस आधार की आवश्यकता को लेकर प्रखंड भर से लोगों का हुजूम प्रतिदिन जमा हो जाता है जिसमें से अधिकांश लोग तो अपने पंचायत की बारी नहीं होने के कारण वापस हो जा रहे हैं वही जिस पंचायत का पंजीकरण हो रहा होता है वहां के लोग भी भीड़ भाड़ में अपना आधार जल्दी बनवाने के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रख पाते हैं। हालांकि यह आधार पंजीकरण केंद्र प्रखंड मुख्यालय के मुख्य भवन में ही स्थित है एवं प्रखंड भर के सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों के आसपास होते हुए भी यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होना चिंता का विषय है और वहां पहुंचने वाले लाभुकों सहित उनके परिवारों के लिए भी गंभीर खतरे मैं फंसना पड़ सकता है लेकिन देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर इस संबंध में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जोकि निहायत ही चिंता का विषय है। प्रखंड मुख्यालय में चल रहे इस आधार सेंटर के संबंध में पहले भी कई तरह की शिकायतें आती रही है एवं क्षेत्र भर के लोगों द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा रकम वसूली एवं रकम नहीं देने पर तकनीकी गड़बड़ी का बहाना करके सेंटर बंद करने की शिकायतें भी होती आ रही है अभी पिछले ही दिनों ऐसे ही मामले में आधार सेंटर के संचालक द्वारा तकनीकी गड़बड़ी के बहाना बनाकर सेंटर बंद करने के बाद मौके पर उपस्थित लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित प्रमुख के कार्यालय का घेराव किया था बाद में प्रमुख प्रतिनिधि ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया एवं पंजीकरण कार्य को सुचारू कराया था। मामला के मामले की गंभीरता को देखते हुए तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह समेत क्षेत्रभर के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर आधार सेंटर चलाने की मांग करते हुए कहा कि औपचारिक रूप से इस आशय का पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा जाएगा ताकि प्रत्येक पंचायत स्तर पर आधार पंजीकरण का कार्य हो सके एवं प्रखंड भर से लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना ना पड़े।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा