2 जनवरी को रहेगा विश्वविद्यालय में अवकाश
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
छपरा (सारण)। छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी के मद्देनजर 24 दिसंबर को जेपीयू के अधीनस्थ सभी कार्यालय को खुला रखा गया था। इसके एवज में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अवकाश तालिका में कुलपति डॉ फारूक अली ने अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए 2 जनवरी को विश्वविद्यालय मुख्यालय, स्नातकोत्तर विभाग एवं सभी अंगीभूत तथा संबद्ध महाविद्यालयों में अवकाश घोषित की है। उक्त बातों का पत्र जेपीयू के कुलसचिव द्वारा जारी करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि 2 जनवरी को विश्वविद्यालय से संबंधित सभी विभाग एवं महाविद्यालय में अवकाश रहेगा तथा 4 जनवरी से सभी कार्यालय पुनः अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार कार्य करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा