जिले भर में श्रद्धा पूर्वक मनी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती, पीएम मोदी का टेलीकास्ट किसानों ने देखी
छपरा/एकमा/तरैया/मशरक-बनियापुर/ मांझी/दाउदपुर (सारण)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल ई किसान भवन परिसर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की सातवीं किश्त वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का एलईडी टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण के माध्यम से किसानों के खाते में किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के किसी भी को किसान हित में बताते हुए सरकार को किसानों का हितैषी बताया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. कुंदन, सीओ कुमारी सुषमा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता बृजेश रमण, चैतेन्द्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कृष्णा पांडेय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक हरेंद्र मिश्रा, कृषि समन्वयक शैलेंद्र किशोर, संतोष कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, काशीनाथ साह, ज्ञानेंद्र शर्मा, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित के अलावा प्रखंड के काफी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यपालक सहायक मोहम्मद नसीम अली अब्बास द्वारा लाइव प्रसारण का प्रबंधन किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी