एचएम के साथ गाली गलौज करने तथा धमकी देने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्यालय परिसर में बरात को जबरन ठहराने के लिए एचएम के साथ गाली गलौज करने तथा धमकी देने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। ममला जीवधारी उच्चत्तर विद्यालय धनगड़हा का है। मामले की प्राथमिकी विद्यालय के एचएम रजनीकांत प्रसाद सिंह ने दर्ज कराया है। मामले में गांव के ही सुरेंद्र ओझा, ओमप्रकाश ओझा तथा मनु ओझा को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में एचएम ने बताया है कि विद्यालय के मुख्य द्वार का मरम्मत कार्य चल रहा था। इसी बीच सभी नामजद विद्यालय परिसर में बरात ठहराने के लिए आये। मना करने पर सभी गाली गलौज शुरू कर दी। फिर मरम्मत के लिए लगाई गई सटरिंग की पटरे तथा बांस को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर जबरन बरात का ठहराव भी काराया गया। सटरिंग क्षतिग्रस्त होने से हजारों रुपये की निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई। मना करने पर सभी द्वारा धमकी भी दी गई। घटना के दूसरे दिन भी एक नामजद विद्यालय पहुंच धमकी दी। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अनुसन्धा में जूटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी