कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत
- परिवार सहित आसपास के लोगों में मची अफरा–तफरी
- स्वास्थ्य विभाग टीम ने शिविर लगाकर आरटीपीसीआर टेस्ट किया
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में एकमा बाजार नगर पंचायत के भुईली गांव वार्ड नंबर दो निवासी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान पीएमसीएच में मौत होने का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद परिवार व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी सक्रिय हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा भुईली गांव के लगभग एक सैकड़ा लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि नगर पंचायत एकमा बाजार के भुईली गांव के वार्ड संख्या दो के निवासी राजेश सिंह (45) का स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार हेतु पहले स्थानीय निजी चिकित्सालय में लाया गया। जहां से निजी चिकित्सक के परामर्श से रैपिड कोविड एंटीजन टेस्ट के दौरान एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते एकमा सीएचसी के चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसके बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई है। इसकी जानकारी पाते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को विशेष शिविर लगाकर भुईली में आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। स्वास्थ प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि भुईली के लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन