आरसीपी सिंह के जदयू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी को मिलेगी मजबूती-अल्ताफ़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राज्यसभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष यजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया है,जिसकी सूचना पर राज्य के सभी जद यू कार्यकर्ता स्वागत करते है। यह बात सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने कही। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहृदयता की प्रसंशा करते कहा कि नीतीश कुमार का हर कदम राज्य की जनता के हक में है। वहीं जद यू सारण के कार्यकर्ता इस कदम का स्वागत करते है। श्री सिंह के जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर शाख मजबूत होगी। उनका राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर संवेदनशील। राजनीतिक छवि स्वच्छ रही है। साथ ही राजनीतिक गुना भाग के माहिर व्यक्तित्व के मालिक है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से खासकर सारण जिला के जद यू कार्यक्रताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है। श्री सिंह के कुशल नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के इस निर्णय का स्वागत करता है बधाई देने वालों मे राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, अरशद परवेज, मुन्नी, जयप्रकाश यादव, पशुपतिनाथ पटेल, वाल्मीकि पाठक, अशरफ खान ,काजिम राजा रिजवी, कुसुम रानी, मनोज पटेल, जहांगीर आलम मुन्ना, जद यू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज आदि ने बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा