प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
- पीएमसीएच के प्रसिद्ध चिकित्सक सन्तोष कुमार ने दिया प्रशिक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नन्दनपुर बाजार से दक्षिण गवन्द्री गांव स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। पीएमसीएच के प्रसिद्ध चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तोष कुमार सिंह ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बीमारियों व उनके लक्षणों के बारे में तथा उसके उपचार व रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। वहीं ठंड व कुहासे के दौरान लोगों में हो रही बीमारियों व ठंड से बचने एवं उनके उपचार से सम्बंधित चर्चा करते हुए डॉ श्री सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम के अत्यधिक मात्रा में ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है, जिससे ह्रदयाघात व लकवा की बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए इस समय के मौसम में अधिक उम्र के व्यक्तियों व बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। अत्यधिक उम्र के व्यक्तियों को ठंड लगते ही वह हाइपरटेंशन के करीब पहुच जाता है, उसे नियमित दवा व जांच की जरूरत होती है। ठंड के कारण बच्चों में निमोनिया होने की खतरा बनी रहती है। ठंड में अत्यधिक उम्र के व्यक्तियों व बच्चों को गर्म कपड़ा पहनना चाहिए तथा बाहर ठंड में जाने से बचना चाहिए। ठंड के मौसम में अत्यधिक मात्रा में हरे सब्जी तथा ताजे व गर्म भोजन का उपयोग करना चाहिए, अगर पानी भी उबाल कर पिये तो और बेहतर होगा। इससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और हम ठंड से बच सकते हैं। वहीं संस्था के सचिव डॉ मनोज पंडित ने उपस्थित आगन्तुक चिकित्सकों को धन्यवाद दिया तथा नये सदस्यों के बीच संस्था का आई कार्ड वितरण किया। इस दौरान उपस्थित सभी चिकित्सकों ने वर्ष 2020 के विदाई व नए वर्ष 2021 के आगमन पर एक दूसरे को बधाइयां दिया। मौके पर संस्था के सचिव डॉ मनोज पंडित, डॉ राम प्रवेश राय, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ असलम, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, डॉ सलाउद्दीन, डॉ श्रीराम तिवारी, समेत दर्जनों चिकित्सक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा