गोढना स्टेडियम में यदुवंशी क्रिकेट मैच में मरीचा ने जैथर को हराया
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के गोढ़ना स्टेडियम में आयोजित यदुवंशी क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेलें गये किक्रेट टूर्नामेंट में मरीचा ने खेल के अंतिम ओवर में जैथर पर शानदार जीत दर्ज किया। मैच का उद्घाटन समाजसेवी ललन खां ने फीता काट और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। मैच में विजेता टीम को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार में बल्ला देकर सम्मानित किया गया। जैथर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए वही जबाबी पारी खेलते हुए बीस ओवर के मैच में अतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन कर मैच पर अपनी जीत दर्ज कर ली।मैच के आयोजनकर्ता पंकज कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी खेल को खेल की भावना से खेलें। मौके पर आयोजनकर्ताओं में नेहाल कुमार, नंदन कुमार, कर्ण कुमार, चंदन कुमार,संजीत कुमार,वीर बहादुर सिंह, कृष्णा कुमार, धनेश्वर कुमार मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा