परसा में आयुष्मान भारत के तहत स्वस्थ्य गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य का हुआ शुरूआत
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। आयुष्मान भारत के तहत स्वस्थ्य गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शुरू हुआ। इस कड़ी में चांदपुरा पंचायत के बकसंडा स्थित वसुधा केन्द्र पर सीएससी इंचार्ज सुजीत कुमार ने कार्ड बनाकर आशा कार्यकर्त्ता की मौजूदगी में लाभुक को सुपुर्द किया। इस बारे में हेल्थ मैनेजर विश्वजीत सिंह ने बताया कि सभी आशा एवं फैसिलेटर को अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को वसुधा केन्द्र तक ले जाने को प्रेरित करने को कहा गया हैं। बुधवार को बकसंडा व कुआरी आजम के दर्जनों लाभुकों में राजकुमारी देवी,सीता देवी,फूला देवी,रेणु कुंवर,विकास कुमार सहित दर्जनों का कार्ड बनवाया गया। वसुधा केन्द्र संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि केन्द्र पर आयुष्मान भारत की सूची में शामिल लाभुकों का कार्ड बनाया जा रहा हैं। वहीं हेल्थ मैनेजर ने बताया कि इस कार्ड की मदद से किसी गंभीर बीमारी में खर्च आने वाली राशि के तहत पांच लाख तक का ईलाज किसी भी प्राईवेट हॉस्पिटल में कराया जा सकता हैं। आशा इंद्रावती देवी, मंजू देवी ने प्रेरित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी