कुलपति ने दी नववर्ष की दी शुभकामनाएं
संजय कुमार पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने नववर्ष की शुभकामना देते हुए अपने उद्गार व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मैंने 21 सितंबर को पदभार ग्रहण किया उस समय कोरोना काल चल रहा था। मैंने प्रधानमंत्री के वक्तव्य सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करना शुरू किया और जितना भी मेरे द्वारा किया गया सब आप सभी के सामने है ।ऐसे तो आपका हमारा संबंध पिछले 3 महीने का है पर मैंने यह अनुभव किया कि जैसे जैसे समय बीत रहा है मेरा और आप सभी का संबंध प्रगाढ़ होते जा रहा है । मेरा तो यहां का 1000 दिन का एक टाइम फ्रेम निर्धारित किया गया है और मुझे अपनी टीम के साथ बहुत सारे कार्य करने हैं। कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करना है और नए कार्यों की शुरुआत भी करनी है । हमें अपने टीम पर पूरा भरोसा है। इन वक्तव्य के साथ कुलपति ने विश्वविद्यालय परिवार, महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को नववर्ष 2021 का शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी के लिए आपके और आपके परिवार की प्रगति ,समृद्धि एवं आनंद का वर्ष 2021 हो यही हमारी शुभकामनाएं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा