मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मांझी/दाउदपुर (सारण)। मांझी के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा लाई गई नए कृषि कानून के बारे में जानकारी दी गई। केंद्र के प्रमुख डॉ अभय सिंह ने संबोधित करते हुए इस कानून को किसान के लिए मददगार होने की बात कही। क्योंकि कृषि उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य अधिनियम के तहत किसानों को अपनी फसल को किसी भी जगह बेचने की बात बताई गई। वहीं एमएसपी यथावत लागू रहने की बात भी कही गई। इसके अलावा धान में एमएसपी में लगभग ढाई गुना तिलहन में 10 गुना वृद्धि हुई है। जो हर बार बढ़ने की बात बताई गई किसानों को बताया गया कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग केवल फसल का एग्रीमेंट करता है। वहीं अनिवार्य वस्तु अधिनियम 2020 असाधारण स्थिति में लागू होने की बात बताई गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा