नववर्ष पर शिशु पार्क में लियो क्लब छपरा फेमिना की ओर से होंगे मनोरंजक कार्यक्रम
छपरा (सारण)। समाज सेवा में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना के द्वारा नए वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को स्थानीय शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहरवासियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए लियो फेमिना की अध्यक्ष भारती ने कहा कि छपरा शिशु पार्क मे किसी भी शुभ अवसर पर बच्चों के लिए कोई मनोरंजन के साधन मौजूद नहीं है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब फेमिना के द्वारा कल शिशु पार्क में कई सारे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला प्रतियोगिता, सुई धागा जैसे गेम का आयोजन किया जाएगा एवं विजेता प्रतभागियों को क्लब की तरफ से पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिससे की छपरा शहरवासी नव वर्ष के विशेष दिन को एंज्वॉय कर सकें। इस मौके पर लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो साकेत श्रीवास्तव, फेमिना उपाध्यक्ष लियो हर्षाली मौजूद थी। यह जानकारी क्लब की कोषाध्यक्ष लियो शिवांगी ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा