नववर्ष पर लिट्टी चोखा पार्टी का लोगों ने लिया स्वाद
- श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना किया
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। नववर्ष के पहले दिन को एकमा व आसपास में लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शुक्रवार को सुबह से ही लोग इष्ट मित्रों व शुभचिंतको को नववर्ष की बधाई देने में जूट गए। सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि माध्यमों से भी बधाइयों का सिलसिला दिनभर चलता रहा। उधर राजनैतिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों सहित त्रिस्तरीय चुनाव के भावी प्रत्याशियों ने हुस्सेपुर, नचाप, भजौना, रामपुर विंदालाल सहित विभिन्न गांवों में लिट्टी-चोखा पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान मौजूद लोगों से मिलकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देकर एक दूसरे के सुखद भविष्य की कामना की। वहीं युवाओं में नववर्ष की पार्टी मनाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।छात्र-छात्राओं व युवाओं ने बगीचों व नहर पटरी पर पिकनिक मनाया। एकमा नगर पंचायत में जरती माई, नचाप गांव में काली माई, राम जानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, खानपुर में जगदम्बा माई सहित लालपुर, गौसपुर, रसूलपुर, बिशुनपुरा, आमडाढी आदि गांवों में भी श्रद्धालुओं ने नववर्ष पर श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना किया। उधर जिला परिषद एकमा 2 के भावी प्रत्याशी डॉ. सुरेश यादव की ओर से हुस्सेपुर के समीप स्थित जंगलिया बाबा के फील्ड में एक विशाल लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एकमा भाग 2 से भारी संख्या में आम नागरिकों ने सम्मिलित होकर अपने भावी प्रत्याशी डॉ. सुरेश यादव का मान बढ़ाया। इस मौके पर दिनेश ओझा, मदन मांझी, मनन राम, गामा मियां, मदन तिवारी, रामचंद्र महतो, राजकिशोर साह, राजेश सिंह, अवधेश यादव, शिक्षक पप्पू यादव, शिक्षक सुनील यादव, बैजनाथ यादव, शिक्षक श्री भगवान राय, वीरेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, विपिन शर्मा, अधिवक्ता अभिमन्यु राय, प्रेमानंद गिरी, एकमा भाग 3 के जिला परिषद सदस्य बेबी देवी के पति हरेराम यादव, नागेंद्र राय आदि शामिल रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि