मुखिया संगम बाबा ने नववर्ष पर गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण
- प्रत्येक साल ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के लोगों को छोटी-सी मदद करके गौरवान्वित महसूस करता हूं: संगम बाबा
छपरा/इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर स्थित संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीब व जरूरतमंदों के बीच डटरा पुरसौली पंचायत के मुखिया संगम बाबा ने हजारों वृद्ध, विकलांग, विधवा व गरीब जरुरतमंद परिवारों के बीच कम्बल का वितरण कर नववर्ष की शुरुआत की। वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा कि प्रत्येक साल नववर्ष के मौके पर एक जनवरी को क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच स्वयं कोष से हजारों कम्बल का वितरण कर लोगों की सेवा में एक छोटा सा प्रयास रहता हूं। हमारा एक छोटा सा प्रयास रहता है कि ठंड में गरीब लोगों को ठंड से बचाया जा सकें। वहीं संगम बाबा ने क्षेत्र के लोगों को नए साल की बधाई देते हुए मंगलमय व सुखद वर्ष की कामना भी की। इस मौके पर मो. सलाउद्दीन शिक्षक, मुन्ना अंसारी, अंसार अहमद, मुकेन्द्र गिरि, संतोष यादव, सुबोध सिंह, टुन्नू सिंह, ध्रुव राय, प्रमोद राय, अखिलेश राय, लंगर राय, पिंटू कुमार, विवेक राय, नीतेश राय, बिरेन्द्र साह, जियालाल साह, कुन्दन सिंह, टुन्नू सिंह, उषमान अली, गुलमोहम्मद अली, संतोष शर्मा, दिलिप राय, सुरेश गुप्ता, अमित गुप्ता, जीतेन्द्र साह, विनय साह, विक्की गिरि, लालबाबू नट सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि