ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के समक्ष किया हंगामा, बीडीओ को दिया आवेदन
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के इटहरी प्राथमिक विद्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने हंगामा कर शिक्षकों पर विद्यालय अनियमित आने व शैक्षणिक कार्यों को प्रभावित करने का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों द्वारा एकमा बीडीओ को इससे संबंधित हस्ताक्षर युक्त एक लिखित आवेदन भी दिया गया है। मामले में नाराज लव सिंह, संदीप कुमार सिंह, राहुल सिंह, सुधीर सिंह, दीपक तिवारी, राजकिशोर सिंह, मनोज सिंह, परशुराम सिंह, गौरीशंकर सिंह, निपुन सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि लगभग दर्जन भर ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट पर हंगामा व विरोध प्रदर्शन करने के बाद लिखित आवेदन बीडीओ को देकर शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुन्दन का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा