गौशाला के उत्थान के लिए एसडीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
के के सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड के बिशनपुरा गांव स्थित राजकीय गौशाला के उत्थान के उद्देश्य से एसडीओ सदर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को क्षेत्र के प्रबुद्ध ग्रामीणों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीणों ने गौशाला की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, गौशाला की साफ-सफाई सहित गौशाला में गाय पालने का प्रस्ताव एसडीओ सदर के समक्ष रखा गया। राजद नेता देवकुमार सिंह ने बैठक में गौशाला के गौरवशाली व समृद्ध अतीत से अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर मौजूद एसडीओ श्री सिंह ने ग्रामीणों की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुनने के बाद सरकार की गौशाला व पशुपालन से संबंधित प्रोत्साहन नीति के तहत विकास व कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर एकमा पुलिस की मदद से वैधानिक कार्रवाई करने हेतु एकमा के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। बैठक में अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, बीडीओ डॉ. कुन्दन, पूर्व बीडीसी विजय सिंह, राजद नेता देव कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, बीडीसी गिरीश यादव, चंद्रदेव सिंह, प्रभात सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गुरुचरण मांझी आदि के अलावा मनरेगा, कृषि व मत्स्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा