दो पड़ोसियों की साथ- साथ अर्थी उठने के साथ ही पूरा गांव हूआ गमगीन
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। शनिवार की सुबह जब दो पड़ोसियों की साथ- साथ अर्थी उठी तब परिजनों के अलावा पूरा गांव गमगीन हो गया। मालूम हो कि शुक्रवार की रात गुर्दाहाँ खुर्द निवासी धर्मनाथ शर्मा 52 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक कीर्तन मंडली में नाल वादक था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा उसे चार पुत्र हैं। यह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मौत की खबर पाकर उसके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग शोकाकुल परिजनों को समझाने बुझाने तथा ढांढस बंधाने में लगे हुए थे तभी उनके एक बृद्ध पड़ोसी चन्दरमल भगत की मौत की भी खबर लोगों तक पहुंची तब लोग वापस उनके दरवाजे पर दौड़ पड़े। तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। एक साथ दो लोगों के निधन के बाद पूरा गांव शोकाकुल हो गया। शनिवार को दोनों की अर्थी साथ साथ उठी तथा मांझी श्मसान घाट पर दाह संस्कार सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा