नव वर्ष के शुभ आगमन पर राजनीति के महायोद्धा जयप्रकाश नारयण जन्मभूमि सिताबदियारा पहुँच सुधांशु रंजन ने किया जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। सारण नगर निकाय चुनाव का समय ज्यो ज्यो करीब आ रहा है वही सारण निकाय प्रत्यासी सुधांशु रंजन का जनसम्पर्क अभियान आक्रामक होते जा रहा है प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। श्री रंजन ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं। वही शनिवार को नव वर्ष के शुभ आगमन पर राजनीति के महायोद्धा जयप्रकाश नारयण जन्मभूमि सिताबदियारा पहुँच कर सारण जिला के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से सीधा सम्पर्क करने के लिये टोल फ्री नंबर जारी किया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से हमारा टोल फ्री नंबर हमारे क्षेत्र के हर सम्मानित प्रतिनिधि तक पहुचेगा जिसके माध्यम से हम एक दूसरे के सुखः दुःख साझा कर पायेंगे इसके पहल के लिए हम अपने क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से लगे हैं। उन्हों कहा कि हम हरेक वार्ड सदस्य के लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी गया है। जिससे सभी जनप्रतिनिधि जिसमे वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया जी, जिलापरिषद सदस्य अपनी बातें को मजबूती से रखा रख पायेंगे जिला सहित प्रखंडो में आज तक वार्ड सदस्य अपने प्रतिनिधि का नाम तक नही जानते हैं और नाही उनका चेहरा भी देखे है हमारा प्रयास है कि हम सभी सदस्यों से रूबरू हो उनके सुखदुःख को बाटे हम आज जयप्रकाश नारायण की धरती से होने वाले पंचायत चुनाव के प्रतिनिधियों को भी शुभकामनाएं देते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा