नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर– दाउदपुर के परिसर में नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। रामबहादुर विचार मंच के तत्वावधान में नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में रविवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. जलील एवं संचालन डॉ प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सर्वोदय मुक्ति मोर्चा के चेयरमैन मनोहर मानव ने कहा कि नववर्ष व्यक्ति के जीवन में उमंग, जोश और नई चेतना भरने के साथ फिर से एक नई शुरुआत का संदेश देता है। निराश होकर आगे बढ़ने वाले लोग कभी जीवन मे सफल नही होते। सफलता के लिए प्लानिंग जरूरी होती है। मानव होने के नाते हमें चाहिए कि अपने साथ-साथ सबके कल्याण के लिए कुछ करें। क्षेत्र, समाज, राष्ट्र सहित सबकी भलाई के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। सिर्फ मोबाइल व इंटरनेट में उलझे युवाओं में भी सामाजिक चेतना भरने की जरूरत है। युवाओं को सही नेतृत्व देकर हम बड़ा से बड़ा काम कर सकते हैं। समारोह को जिला पार्षद प्रियंका सिंह, लगनदेव तिवारी, महमूद, अजीत सिंह, प्रो. रघुनाथ ओझा, प्रो. अवध बिहारी मिश्र, सदन सिंह, जनार्दन सिंह, देवकुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, उमाशंकर सिंह आदि ने संबोधित किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा