मौजेगोवा में पुलिस पर हमला और वाहन के सीसे तोड़ने के मामले में नामजद व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मौजेगोवा में पुलिस पर हमला और वाहन के सीसे तोड़ने के मामले में नामजद सत्यदेव ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस नामजदों की तलाश कर रही थी। इसी बीच जानकारी मिला कि नामजद कोल्हुआ बाजार में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित करते हुए पुलिस ने नामजद को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बीते वर्ष 11 नवम्बर को गांव में वृद्ध की मौत के बाद शव को कब्जे में लेने सहाजितपुर पुलिस थाना क्षेत्र के मौजेगोवा ओझा टोला पहुंची थी। जहां उग्र लोगो ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए। मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शेखर कुमार सिंह, सन्नी ओझा, पायलट ओझा, सत्यदेव ओझा तथा राजन कुमार को नामजद किया था। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया है कि जमीन विबाद को लेकर दो पक्षों में धक्कामुक्की हुई थी। जिसके बाद 80 वर्षीय वृद्ध कैलाश ओझा बीमार हो गए और ईलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई। जानकारी पर पुलिस मौके पर विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिये पहुंची थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा