घर से बुलाकर दोस्त पर गोली मारने का आरोप पीएमसीएच रेफर
छपरा (सारण)। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा जंक्शन स्टेशन से उत्तर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के समीप बिनटोलिय जाने वाली सड़क पर रविवार की देर शाम को एक छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसे मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल युवक शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ले के निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र रिशुजीत कुमार चौधरी बताया गया है। गोली उसके सिर में मारी गई है। उसे दो गोली लगी है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
घायल युवक की मां शीला कुमारी ने बताया कि उनका पुत्र रिशुजीत कुमार लॉकडाउन के पहले दिल्ली में पढ़ता था। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन में वह घर आ गया था। जिसके बाद जगदम कालेज में उसका नामांकन कराया गया था। रविवार की शाम को चाऊमीन खाने के लिए घर से 20 रूपये लेकर वह निकला था। उसके दोस्त नेवाजी टोला निवासी दर्पण कुमार छोटू कुमार ने चाऊमीन खाने के लिए बुलाया था। इसी बीच उसने अपने पुत्र को मोबाइल पर कॉल किया तो, कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। जिसके बाद उसने उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन किया तो, पता चला कि रिशुजीत कुमार को गोली लगी है और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है।
इसी बीच पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई।बताते चलें कि श्यामचक निवासी कृष्णा चौधरी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में अपने ससुराल में रहते हैं और उनका पुत्र भी वहीं रहता था। इस घटना के बाद पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों का आरोप है कि दोस्ती के द्वारा बुलाकर ले जाकर गोली मारी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा