गवई सड़क को छतिग्रस्थ कर जानलेवा हमला करने वाले उदण्ड वैक्तियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कुमना पंचायत के जानकीनगर गांव के वार्ड सदस्य रामपूजन प्रसाद ने उदण्ड लोगों के खिलाफ कोपा थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराई उनका कहना है कि मेरे घर के समीप से मुख्य सड़क तक जाने में मेरी ज़मीन प्लाट न.463 और मेरे चचेरे भाई चंद्र्दीप प्रसाद के प्लाट नं 464, 481 पड़ता है जिसमे अपने निजी खर्च से रास्ता बनाकर लगभग 12 वर्षों से सड़क बनाकर हमलोगो साथ पूरे गांव के लोग का भी उस सड़क से आना जाना लगा रहता है लोगो को काफी सुविधा मिलती थी कुछ दिन के बाद जगलाल प्रसाद पिता स्व रामलोचन प्रसाद , धर्मेंद्र प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, अंकित प्रसाद, अमित प्रसाद, नारायण प्रसाद, सभी पिता जगलाल प्रसाद के पुत्र हैं लालबाबू प्रसाद मोहन प्रसाद सभी जानकीनगर थाना कोपा जिला सारण के काफी उदण्ड प्रवृति के लोग हैं दिनांक 10.12.2020 को सड़क के पूर्वी भाग से लगभग 400 फीट का मिटी काट कर अपने खेत में भर लिए जिससे हमलोगो के साथ साथ ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया तथा उसमे जोतवा कर गेहूं बो दिए उसके बाद सरपंच और मुखिया को भी को बुलाकर दिखाए उसके बाद भी उनलोगो का यही धंधा लगा रहता है मै हमेशा उन्लोगो के इस हरकत से परेशान रहता हूं इसलिए रामपूजन प्रसाद मामले कि जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर उक्त कानूनी कार्रवाई एव रास्ता भरवाने का आदेश दिया जाय


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा