छपरा-मुजफ्फरपुरनेशनल हाईवे पर ट्रक तथा टेम्पो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गरखा थाना क्षेत्र के महामदा गांव के जासो सती पोखरा के समीप छपरा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक तथा टेम्पो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में से एक की पहचान गङखा थाना क्षेत्र के मनोहर वसंत गांव निवासी गंगा सिंह (45 वर्ष) के रूप में की गयी है और दूसरे की पहचान नहीं हो सका है। वही घायल व्यक्ति की बात करे तो उसका नाम नंद लाल है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक खाली था वहीं टेम्पो पर पॉल्ट्री फार्म का सामान लदा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंपू के परखच्चे उड़ गए हैं। टैंपू पर पोल्ट्री फार्म के सामान लदा हुआ था। घटना के बाद ट्रक चालक अपनी ट्रक छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा उसकी पहचान की जा रही है। इस घटना के कारण छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क पर से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा