विदाई:तबादला होने पर जमादार को दी विदाई, कार्यकाल को सराहा गया
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पिछले कई वर्षों से मशरक थाने में जमादार के पद पर कार्यरत श्याम बिहारी पांडेय का रिवीलगंज थाना में तबादला होने पर थानाध्यक्ष कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। मशरक थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने किया।विदाई समारोह में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के अलावा दारोगा अरविंद कुमार शर्मा, भावेश कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव, देवनन्दन राम,अजय कुमार सिंह कई पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि श्याम बिहारी पांडेय एक ईमानदार जमादार के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है।उनके कार्यकाल के दौरान मशरक थाना में कानून का राज स्थापित करने में उनकी मदद से काफी सहूलियत मिली। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारी और बड़े पदाधिकारी को भी हर काम में इज्जत बख्शा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित रहते थे। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए श्याम बिहारी पांडेय ने अपने कार्यकाल के दौरान थाना के थानाध्यक्ष, दरोगा तथा सिपाहियों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान अगर ड्यूटी के वक्त भी कभी ऊंची आवाज से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।इससे पूर्व विदाई समारोह में उनका स्वागत अंग वस्त्र तथा गुलदस्ता देकर किया गया। थानों के लोगों ने उनके विदाई स्वरूप उपहार भी भेंट किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा