बेदौली पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य सह समाजसेवी का 70 वर्ष में हुआ निधन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार की सुबह बेदौली पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य सह समाजसेवी भरत प्रसाद कुशवाहा (70 वर्षीय) का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।तथा 2006-2011 तक बीडीसी के पद पर बने रहे।पूर्व बीडीसी सदस्य व बेदौली निवासी भरत प्रसाद के निधन की सूचना मिलते ही दर्जनों लोग उनके निवास स्थान पर पहुँच भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किये।साथ ही परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।स्थानीय लोगों ने बताया की दिवंगत पूर्व बीडीसी सदस्य मुखर वक्ता के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवी थे।जो राजनीतिक और सामाजिक कार्यो के साथ-साथ गांव-समाज के विकास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली में अपनी भूमि भी दान किये थे।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में स्थानीय मुखिया बेबी देवी,मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम,एचएम सच्चिदानंद शर्मा,बीडीसी सदस्य ब्रजनंदन प्रसाद,पूर्व बीडीसी जयप्रकाश प्रसाद,सरपंच प्रतिनिधि रमन पांडेय,पैक्स अध्यक्ष संजय प्रसाद,पूर्व उपमुखिया विजय मिश्र वार्ड सदस्य लालबहादुर प्रसाद रितेश प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा