विद्यालयों के बच्चों के लिए कोरोना माहामारी के बीच चावल वितरण को ले प्रखण्ड साधनसेवी एमडीएम दिखा मिशन मोड में
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना महामारी के बीच प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को चावल वितरण का लाभ मिल सके को लेकर प्रखण्ड साधनसेवी एमडीएम मिशन मोड में दिख रहे है। गत अक्टूबर-नवम्बर महीने का चावल छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों को एक साथ दिया जाएगा। एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को 279 क्विंटल चावल का उठाव कर 41 विद्यालयों में चावल भेज दिया गया है। जहाँ सभी संबंधित एचएम को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर लाभुक छात्रों के अभिभावकों के बीच चावल वितरण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। ताकि छात्रों के खाते में निर्धारित राशि का भुगतान किया जा सके। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि वर्ग 01-05 तक के छात्रों को चार किलोग्राम चावल जबकि वर्ग 06-08 तक के बच्चों के बीच 06 किलोग्राम चावल वितरण करनी है। जिसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। निर्धारित वजन का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रखंड साधनसेवी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर वरीय पदाधिकारी को कारवाई हेतु लिखित सूचना भेजी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा