रिविलगंज में झोंपड़ीनुमा घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
- मौके पर पहुंची रिविलगंज अंचलाधिकारी संगीता कुमारी
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०12 कोईरीटोला जालिम पीड़ बाबा मजार के पास एक ही परिवार के तीन घर में शुक्रवार की दोपहर भीषण आगलगी की घटना हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन झोंपड़ीनुमा घर सहित घर में रखा सारा सामान भीषण आग की चपेट में आकर भस्म हो गया। वार्ड नं०12 कोईरीटोला जालिम पीड़ बाबा मजार निवासी रुखसार खातून, फरीदा बीबी एवं फरीदा खातून के घर भीषण आगलगी की घटना हुई। पीड़ित रुखसार खातून, फरीदा खातून एवं फरीदा बीबी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब अचानक घर के पीछे से आग लग गई और आग इतनी तेजी से लगी कि तीनों घरों को अपने चपेट में ले लिया और भीषण आग की चपेट में आए तीनों घरों में रखे जेवरात जिसमें सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ा सोने का झुमका, पाँच जोड़ा चाँदी का पायल, नकद राशि 50000/ पचास हजार रुपये, खटिया सहित सभी दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद घर के अंदर से लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह भीषण आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रिविलगंज अंचलाधिकारी संगीता कुमारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करते हुए पीड़ितों को ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल का वितरण किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण