प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
के के सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में शुक्रवार को शिक्षा अंचल एक व दो के अंतर्गत आने वाले सभी प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक क्रमशः दो पालियों में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने किया। बैठक में बीईओ ने एचएम व सीआरसीसी को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सभी स्कूलों में नल के जल की उपलब्धता व अनुपलब्धता संबंधी रिपोर्ट भी विहित प्रपत्र में भरवाया गया। बीआरसी एकमा में आयोजित इस बैठक जिसमें पूर्व में जमा नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापकों से सभी प्रकार की उपयोगिता प्रपत्र एवं शेष राशि का ड्रॉफ्ट बनवाकर जमा कराया गया। वहीं काफी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने बैंक ऑफ इंडिया की रसूलपुर शाखा द्वारा ड्राफ्ट नहीं बनाए जाने की शिकायत की। बीईओ रागिनी कुमारी ने सभी रिपोर्ट ससमय अपने सीआरसीसी के पास जमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयरन की दवा खिलाने, शिक्षा समिति गठन, वीएसएस, किताब, पोषाक, चावल वितरण आदि की रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण में जिनका कोई भी मॉड्यूल छूट गया है, उनके लिए आगामी 16 से 30 जनवरी तक सभी मॉड्यूल के प्रशिक्षण पूरा करने का फिर से मौका मिलेगा। बैठक में वीर बहादुर ततवां, अरुण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अरुण ओझा, शौकत अंसारी, कमल कुमार सिंह, सुनील सिंह, उमेश सिंह, हरिशंकर शाही, पवन कुमार, साहेब हुसैन, बीरबल महतो, उपेंद्र सिंह, सच्चिदानंद आजाद, रश्मि रंजन, राकेश कुमार, रामसिंगार सिंह,अरुण कुमार यादव आदि प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयक सहित बीआरसी कर्मचारी भी शामिल हुए।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि