सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थानाध्यक्ष ने कराई राहत सामग्री का वितरण
नगरा (सारण)- पुरे भारत में लाॅकडाउन के चलते गरीब तबका काफी परेशान है। आज स्थिति ऐसी बन चुकी है कि बहुत से परिवारों के पास न खाने को अनाज है और ना ही राशन खरीदने के लिए उनके पास पैसा बचा है। ऐसी स्थिति हो भी ना हो तो आखिर कैसे लाॅकडाउन के कारण उन सभी दैनिक मजदूर परिवारों के पास अब काम भी नहीं बचा है जो भी पैसा बचा कर रखे थें वो सब खत्म हो चुका हैँ। उन सभी दैनिक मजदूर परिवारों की माली और भुखमरी की स्थिति को भापते हुए नगरा प्रखंड क्षेत्र के खैरा गांव के कुछ सामाजिक कार्यकार्ता मसीहा बन कर सामने आएं और सबसे पहले राहत सामग्री वितरण करने के दो दिन पूर्व खैरा गांव के उन दैनिक मजदूर लोगों को चिन्हित कर करीब तीन सौ व्यक्तियों को राहत सामग्री का पैकेट कोरोना आपदा राहत सामग्री केंद्र खैरा के सौजन्य से तैयार कराया गया और रविवार को कोरोना आपदा राहत सामग्री केंद्र खैरा के समाजसेवी नागेंद्र सिंह व परमानंद राय, जितेंद्र पांडेय सहित अन्य के तरफ से लगभग तीन सौ जरूरत मंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री वितरण कराने वाले उन सामाजसेवी का कहना है की हम सभी का एक संकल्प है कि कोई परिवार भूखा ना सोए इस आपदा की घड़ी में | यह सेवा निरंतर अभी जारी रहेगा कोशिश है कि कोई परिवार भूखा ना सोएं। इसीलिए हम सभी मिलकर ऐसा प्रयास किये है । अभी प्रथम फेज के तहत आज राहत सामग्री वितरण किये है। हम लोगों का प्रयास है कि अगले रविवार को बचे हुए असहाय मजदूरों का लिस्ट बना कर फिर वितरण किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि इस राहत सामग्री कें पैकेट में 4 किलो चावल, एक किलो दाल 1 किलो आलू, बिस्किट, एक सलाई कि डिब्बी, एक मोमबती आदि शामिल है। आपको बताते चले की राहत सामग्री वितरण के समय लोगो की काफी भीड़ भी थी। भीड़ की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुचकर अपनी देखरेख में अपनी हाथों से राहत सामग्री लेने पहुँचे लोगों को राहत सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए वितरण किया गया। इन सामग्रियों को देने से पहले सभी के हाथों को सैनिटाइजर से सेंटनाइज्ड किया गया। राहत सामग्री का वितरण कर रहे है, नागेंद्र सिंह, परमानंद यादव, जितेंद्र पांडेय, हरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मोहम्मद जिलानी, मुटुर सिंह, अमित सिंह,उमाशंकर प्रसाद, कौसर अली सहित अन्य शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा