काेरोना के खिलाफ जंग में अब भोजपुरी स्टार का भी मिला साथ, दान किए इतने रुपये
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद आज दुनियाभर के लोग दहशत में है। इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबले के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस जंग में भोजपुरी फिल्म जगत का बड़ा सहयोग मिलता दिख रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड के सितारे लगातार पीएम केयर्स फंड में लाखों और करोड़ों रुपये दान कर रहे हैं, तो वहीं भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे भी इससे अछूते नहीं हैं। कई भोजपुरी स्टार्ट पीएम केयर फंड में लाखों रुपये दान कर चुके हैं और कई दान करने का ऐलान भी कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं भोजपुरी फिल्म जगत से किसने कितने रुपये दान में दिए-
- फिल्मकार व समाजसेवी सौरव कुमार और भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए का अनुदान दिया।
- भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये दान में दिया।
- एक्टर और नेता रवि किशन ने ऐलान किया है कि वो अपनी एक महीने की सैलरी दान कर रहे हैं।
- एक्टर और नेता दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ भी अपनी एक महीने की सैलरी दान में देने का फैसला किया है।
- भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने बिहार और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में 3 लाख का मास्क, सेनेटाइजर और भोजन का वितरण किया।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह