बिहार: सीएम नीतीश ने चिकित्सकों से की बात, सरकार के कार्यों की दी जानकारी
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात की और कोरोना वायरस संक्रमण से बचने और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वे सेवाभाव से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सकों की सुविधा के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग राज्य के बाहर से आए हैं, उनकी सघन स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उनकी जांच भी की जा रही है। नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमलोग हर स्तर पर काम कर रहे हैं, बिहार के लोग पूरी तरह सचेत हैं। गांव के लोग भी बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखने के काम में सहयोग दे रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सो के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी, प्रशासन के लोग, राज्य की जनता के सहयोग के लिए अपना दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, ‘चिकित्सकों की सुविधा के लिए हमलोग जरूरी इक्यूपमेंट्स भी उपलब्ध करा रहे हैं। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिह्न्ति किया गया है। वहां कार्यरत चिकित्सकों, नर्सो व पारा मेडिकल स्टाफ को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।’ मुख्यमंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा, ‘सबके सहयोग से हमलोग इस संकट से बाहर आएंगे.’ नीतीश ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मश्री डॉ. एस.एन. आर्या, डॉ.ए. हई, डॉ. विजय प्रकाश, पीएमसीएच के डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह, केयर के डॉ. हेमंत शाह सहित कई डॉक्टरों से संवाद किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल