सारण के 323 पंचायत में सभी महादलित बस्ती में बनेगा सामुदायिक भवन, विकास मित्र को मिला टास्क
- डीडब्लूओ ने सभी विकास मित्र और बीडब्लूओ को जमीन ढ़ू़ंढ़ने की दी जिम्मेदारी
कशिश भारती की रिपोर्ट
सारण जिले के 323 पंचायतों के महादलित बस्ती में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण कराने को लेकर बिहार सरकार महत्वपूर्ण परियाेजना संचालित कर रही है। ताकि महदलित समुदाय के जीवनस्तर में सुधार लाया जा सके। इसको लेकर जिला कल्याण विभाग ने कार्य योजना तैयार करना शुरू कर दिया है। वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण होने के बाद महादलित बस्ती के लोगों को सार्वजिक कार्य या छोटे-छोटे रोजगारपरख कार्य करने में आसानी होगी। इसको लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान ने जिले के सभी प्रखंडों के विकास मित्र को-ऑडिनेटर एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ शहर के मालखाना चौक स्थित डॉ. अंबेडकर स्मारक स्थल परिसर में बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी विकास मित्र को महदलित बस्ती में जमीन ढ़ूंढ़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस कार्य को मॉनिटरिंग करने काे लेकर सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महादलित बस्ती में जमीन मिलने के बाद यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत के हर महादलित बस्ती में बनेंगे वर्कशेड
जिले के हर महादलित बस्ती में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन के निर्माण कराने को लेकर सभी विकास मित्रों को सर्वेक्षण करने काे लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने िनर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी विकास मित्र जल्द से जल्द सर्वेक्षण कर सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर जमीन उपलब्धता सुनिश्चित करें। ताकि जमीन की उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन विभाग में भेजा जा सके।
फेजवाइज बनेगा सामुदायिक भवन
जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि जिले के 323 पंचायत के हर महादलित समुदाय के बस्ती में वर्कसेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण करया जाएगा। कहा कि महादलित बस्ती में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बार प्रत्येक वर्ष फेजवाइज वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सभी पंचायतों में भवन का निर्माण सुगमता से कराया जा सके।
महादलित बस्ती में जमीन उपलब्ध होने पर अंचलाधिकारी देंगे एनओसी
जिले के सभी पंचायत के महादलित बस्ती में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण कराने को लेकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद इसकी जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी को दी जाएगा। इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देंगे। तब भवन निर्माण के दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
डीडब्लूओ ने सभी विकास मित्र और बीडब्लूओ को जमीन ढ़ुंढ़ने की दी जिम्मेदारी
जिले के प्रत्येक महादलित बस्ती में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए जमीन ढ़ुढ़ने को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी दी है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विकास मित्र पंचायत स्तर पर कार्य करते है और जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ इस कार्य का मॉनिटरिंग सभी प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी करेंगे। अगर कार्य में लापरवाही बरती गई तो इसकी जवाबदेही प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की होगी।
महादलित बस्ती के गैरमजरूआ जमीन में बनेगा वर्कशेड
जिले में 323 पंचायत के प्रत्येक महादलित बस्ती में स्थित सरकारी यानी गैरमजरूआ जमीन में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन के निर्माण के दिशा में कार्य योजना तैयार करना शुरू कर दिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महादलित बस्ती में सर्व प्रथम सरकारी यानी गैरमजरूआ जमीन को प्राथमिकता दी जाएगा। अगर गैरमजरूआ जमीन नहीं मिलने के बाद अगर कोई व्यक्ति बिहार सरकार के नाम से जमीन उपलब्ध करायेगा तो भवन का निर्माण किया जाएगा।
एससी-एसटी एक्ट के पीड़ित 132 लोगों को मिलेगा मुआवजा, डीडब्लूओ ने दिया निर्देश
जिला कल्याण पदाधिकारी ने अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय पर हुए अत्याचार से पीड़ित को दिये जाने वाले मुआवजा को लेकर समीक्षा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण समिति की बैठक में करीब 132 पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को लेकर निर्णय लिया गया है। जिसके लिए प्रखंडवार सूची तैयार किया गया है। इस सूची में शामिल पीड़ित परिवार के आश्रित का बैंक खाता और आधार कार्ड प्राप्त कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से जिला कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी विकास मित्र अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार से पीड़ित परिवार से मिलकर उनका आधार कार्ड एवं बैंक खाता प्राप्त करेंगे। अगर जिस पीड़ित का बैंक खाता नहीं है उनका यथाशीघ्र बैंक खाता खोलकर विहित प्रपत्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि पीड़ित के बैंक खाते में मुआवजा राशि हस्तांतरित किया जा सके।
बैठक में ये पदाधिकारी व कर्मी थे उपस्थित
जिले के 323 पंचायत के प्रत्येक महादलित बस्ती में वर्कशेड यानी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार से पीड़ितों को मुआवजा देने से संबंधित समीक्षा बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार तिवारी, विक्रम कुमार, ऋषिकेश रंजन, विकास मित्र का जिला कॉ-ऑडिनेटर कृष्णा राम, प्रखंड को-ऑडिनेटर अरूण कुमार, नंदकिशोर राम, अजय राम, सुरेन्द्र राम, राकेश कुमार सहित सभी प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र एवं जिला कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा