निर्वाचन कार्य मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डीईओ ने किया सम्मानित
छपरा (सारण)। शहर के जिला स्कूल नव पदस्थापित भवन छपरा ,सारण में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग -सह -शिक्षा पदाधिकारी सारण अजय कुमार सिंह द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 हेतु कार्यरत मास्टर प्रशिक्षकों को उनके सराहनीय कार्य के फलस्वरूप प्रशस्ति- पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर प्रशिक्षक मणिकांत तिवारी द्वारा किया गया।समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर किया गया।कार्यक्रम में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020के लिए मास्टर प्रशिक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने एवं कोविड-19 के संकट काल में धैर्य पूर्वक तथा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये निर्वाचन कार्य को सफल संचालन कराने में प्रतिनियुक्त सभी मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशस्ति -पत्र वितरण किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन गिरी के द्वारा प्रशस्ति-पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम का समापन मास्टर प्रशिक्षक मणिकांत तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया।इस कार्यक्रम में मणिकांत तिवारी, रामाधार यादव, राधेश्याम सिंह, शुभ नारायण ओझा, श्याम सुंदर उपाध्याय, मंटु कुमार, ब्रजेश कुमार पांडेय, विजय कुमार सिंह, असगर अली, गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी सहित सभी सम्मानित मास्टर प्रशिक्षक शामिल हुये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा