तरैया में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
- एसोसिएशन ने सरकार से प्राइवेट विद्यालय को भी अनुदान देने की मांग की
सारण/तरैया। प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित नेशनल एकेडमी में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर ट्रस्ट के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक मुकेश कुमार यादव ने किया। बैठक में उपस्थित विद्यालयों के शिक्षक एवं उनके संचालकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आज के दौर में संगठित होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए हम सभी विद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों को एक संगठन के माध्यम से जुड़कर अपनी लड़ाई को सरकार के समक्ष रखनी होगी। इस दौरान शिक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज का जो दौर चल रहा है उसमें प्राइवेट विद्यालयों को तो आवश्यक रूप से एक संगठन से जुड़ना होगा। और संगठन के माध्यम से सरकार के सभी नियमों और शर्तों पर खरा उतरना होगा। सरकार द्वारा हमेशा से आदेश दिया जाता रहा है कि प्राइवेट विद्यालयों में भी गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त नामांकन एवं शिक्षा की व्यवस्था की जाए। हम सभी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन प्राइवेट संस्थान की भी अपनी मजबूरी है। इसके लिए सरकार को भी उन विद्यालयों के बारे में सोचना होगा और उन्हें अनुदान का लाभ देना होगा। ताकि प्राइवेट विद्यालय के संचालक उन क्षति का भरपाया कर सकें। सरकार को इनकमटैक्स, विद्युत शुल्क, समेत अन्य सुविधाओं में भी छूट का लाभ देना होगा। वही बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक राजीव सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान विद्यालय खोलना एक समस्या है। इस संगठन के बल पर ही हम प्रशासनिक स्तर पर अपनी बात को सरकार के समक्ष रख सकते है, और अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। संगठन के माध्यम से प्राइवेट विद्यालय अपनी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्तर के कार्यों में सुधार ला सकते है और शीर्ष तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी प्राइवेट विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक आपस में संगठित हो। ताकि गांव-देहात में भी शैक्षणिक व्यवस्था को नई दिशा दी जा सके। बैठक में शिक्षक पवन कुमार शर्मा, दीपक कुमार, मिथुन कुमार यादव, धनंजय सिंह, झुनझुन प्रसाद, अमित कुमार, मुन्ना सहनी समेत दर्जनों प्राइवेट स्कूल के शिक्षक व संचालक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा