25 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन कटा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। बिजली बिल बकाएदारों के विरुद्ध एकमा फीडर में तैनात बिजली विभाग के कनीय अभियंता गौतम कुमार के नेतृत्व में कमलेश तिवारी, विपुल कुमार आदि कर्मियों के सहयोग से शनिवार को बिजली कन्नेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। इस दौरान एकमा नगर पंचायत बाजार के ब्लॉक रोड, बाजार, हंसराजपुर, राहुल नगर आदि मोहल्लों में 25 बिजली बिल बकाएदारों का बिजली कनेक्शन विच्छेदन किया गया। जेई श्री कुमार ने बताया कि तीन हजार से अधिक बिजली बिल के बकाएदारों के विरुद्ध यह अभियान चलाया गया। बिजली विभाग बिजली बकाएदार उपभोगताओं के विरुद्ध सख्त है। विद्युत विच्छेदन हेतु अभियान दो-तीन माह तक जारी रहेगा। इससे बचने हेतु उपभोक्ता अपने बिल का समय से भुगतान करें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से जुड़े बिजली बिल बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन अभियान आगे भी जारी रहेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी