गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदातृ समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सुबह के नौ बजे मुख्य समारोह स्थल छपरा स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में झण्डोतोलन किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मुख्य समारोह में भाग लेने हेतु सभी महानुभावों को ई-आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यह आमंत्रण पत्र सभी महानुभावों के मोबाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जाय। स्टेज एवं फोर्डियम को भी सेनिटाइज करा देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई सहित शहरी क्षेत्र एवं सभी स्मारक स्थलों के साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन किया जायेगा। महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरुण, उपाध्यक्षा जयमित्रा देवी, मेयर सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्ता डॉ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं परामर्शदतृ समिति के सभी गणमान्य उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी