विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी में फुसनुमा मकान जल राख
बनियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गाव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक फुसनुमा मकान में आग लग गयी। जिससे मकान में रखे हजारों की कपड़ा, अनाज सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी। वहीं ग्रामीणों के हस्तक्षेप से विद्युत विच्छेद कराया गया तथा विभाग को सूचना दी गयी।घटना के संबंध में बताया गया है कि बिजली की शाट सर्किट से रामनाथ साह का फुसनुना मकान जल कर राख हो गया है। जिसमे रखे हजारो की संपति राख हो गयी। जिस आशय की सूचना अंचलाधिकारी को देकर मुआवजे की मांग की गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि