नारायणपुर के 21 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन
तरैया/सारण। बिजली विभाग के लाखों रुपए बकाया रखने वाले तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के 21 बकायेदारों पर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। तरैया विद्युत परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर गांव के 21 बकायेदारों के यहां विभाग का ₹248605 बकाया रखने के कारण विद्युत कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने सोमवार को बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया व अविलंब बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया। जेई सुजीत कुमार ने बताया कि नारायणपुर गांव निवासी केदार प्रसाद, राम चंद्र पांडे, मैनेजर साह, वरुण कुमार पांडे, जगन्नाथ दुबे, उर्मिला देवी, कमलेश कुमार, मोहम्मद अब्दुल्लाह, रूपझड़ी देवी, प्रेम पासवान, केरेन्द्र शर्मा, लाल बहादुर राम, साधन देव सिंह, जितेंद्र तिवारी, नंदा देवी, ललन साह, जय नारायण साह, मीना देवी, रमेश साह, सुधांशु साह, उपेंद्र सिंह का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली विभाग के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्रवाई से विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप व्याप्त है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि