अमानवीय घटना: तरैया के खदरा नदी के डायवर्सन पर फिर तैरता मिला नवजात बच्चे का शव
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया प्रखंड के तरैया बाजार से प्रखंड मुख्यालय की तरफ जाने वाले मुख्य पथ पर स्थित खदरा नदी के निर्माणाधीन पुल के पास बने हुए डायवर्सन के बगल में आज फिर एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला वहीं उससे आगे दक्षिण साइड में दो शव और तैरते होने की खबर से दिन भर तरैया बाजार में कौतूहल मचा रहा। ज्ञातव्य हो की तरैया में स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे दर्जनों अवैध क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिनके यहां लिंग जांच से लेकर भ्रूण हत्या जैसे कुकर्म किए जाने की बातें हमेशा चर्चा में आती रही हैं लेकिन ना जाने किस अज्ञात शक्ति के संरक्षण में ऐसे व्यवसाय अभी तक फल फूल रहे हैं एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा करवाई करने से परहेज किया जाता रहा है। तरैया बाजार में तरैया छपरा रोड ब्लॉक रोड एवं देवरिया रोड में दर्जनों ऐसे क्लीनिक एवं पैथोलॉजिकल लैब हैं जिन की कार्यशैली पर विगत में भी बार-बार सवाल उठता रहा है एवं अवैध कमाई के लालच में लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे ऐसे अवैध क्लीनको में लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसे ऐंठने के लिए बड़े से बड़े रोग के रोगी को भी बरगला करके एडमिट कर लिया जाता है एवं विगत के वर्षों में दर्जनों ऐसे रोगियों के मरने के मामले सामने आते रहे हैं। अपना सर्वस्व बेचकर रोगी का इलाज कराने के लिए जीवन भर की जमा पूंजी एवं संपत्ति खर्च कर देने के बाद भी रोगी की मौत होने के बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किए जाने के कई मामले भी सामने आए हैं लेकिन इस तरह के मामलों में तुरंत ही इन नर्सिंग होम एवं क्लिनिको द्वारा पाले गए दलालों के द्वारा तुरंत ही मामले को रफा-दफा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है एवं मृतक के परिजनों को इलाज खर्च के साथ-साथ ऊपर से कुछ मुआवजे की राशि देकर भी मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है और दोनों पक्षों की सहमति से मामला रफा-दफा होने के बाद स्थानीय थाने में कोई शिकायत नहीं जाती जिस वजह से इलाज के क्रम में मौत होने के मामले में स्थानीय प्रशासन भी कुछ नहीं कर पाता। ज्ञातव्य हो कि आज से लगभग 1 महीने पहले भी इसी तरह का एक नवजात बच्चे का शव खदरा नदी के डायवर्सन पर तैरता हुआ पाया गया था और उस समय काफी हो हल्ला भी मचा था और भ्रूण हत्या जैसे अवैध कारोबार में लगे क्लीनिकों के खिलाफ करवाई करने की बात भी चल रही थी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात हुआ और कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे यह स्पष्ट साबित होता है इस तरह के अपराध करने वाले लोग भी काफी पहुंच वाले हैं जिस वजह से प्रशासन भी उनके सामने पंगु साबित हो रहा है। तरैया बाजार से प्रखंड के पूर्वी हिस्से को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर स्थित खदरा नदी में इस प्रकार नवजात बच्चों का शव तैरते होने की वजह से क्षेत्र भर में दिनभर अफवाहों का बाजार गर्म रहा एवं लोग बाग अपने अपने हिसाब से अटकलें लगाते हुए चर्चा करते हुए दिखे एवं ऐसे निंदनीय अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों की निंदा करते दिखे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि