लॉकडाउन के बाद पहली बार पहुंची यात्री ट्रेन, लोगों में खुशी भी और गम भी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैर स्टेशन पर लॉकडाउन के बाद पहली बार कप्तानगंज से पाटलिपुत्र जा रही स्पेशल यात्रियों की एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। ट्रेन को देखकर क्षेत्र के नागरिकों में खुशी भी हुई और गम भी हुआ। खुशी इस बात की हुई कि लोगो ने लॉकडाउन के बाद पहली बार यात्री ट्रेन को स्टेशन पर रुकते हुए देखा। गम इस बात की हुई कि ठहराव के वावजूद यात्रियों को टिकट नही मिला ताकि वे पाटलिपुत्र तक का सफर कर सके।बताते चलें कि बुधवार के दिन कप्तानगंज से पाटलिपुत्र के लिए चली स्पेशल ट्रेन खैरा स्टेशन पर अपने नियत समय 9:38 बजे सुबह के आसपास पहुँची और 2 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। ट्रेन ठहरी तो खैरा स्टेशन पर जरूर लेकिन उसके ठहराव से यहां के नागरिकों को कुछ खास लाभ नहीं हुआ। छपरा जाने वाले कुछ यात्री खैरा स्टेशन पर ही उतर गए क्योंकि ट्रेन छपरा जंक्शन और कचहरी न जाकर के छपरा ग्रामीण होते हुए पाटलिपुत्र के लिए निकलने वाली थी। इस बाबत खैरा स्टेशन के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन है और इसका टिकट रिजर्वेशन के आधार पर ही सीट आवंटित करके दिया जाता है। खैरा स्टेशन पर रिजर्वेशन की कोई सुविधा नहीं है इसलिए यहां से इस ट्रेन से यात्रियों का आवागमन तत्काल संभव नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा