जलालपुर में हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा– मलमलिमा पथ किया जाम
जलालपुर (सारण)। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना बाजार स्थित हार्डवेयर व्यवसारी सत्येन्द्र प्रसाद की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को छपरा- मलमलिमा पथ एनएच 331 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग सड़क पर ही बैठकर सीओ तथा पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रही थी। जिसके बाद में सदर एसडीओ अरूण कुमार तथा एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को समझाया। परंतु वे नहीं माने। वहीं उसके तुरंत कुछ ही देर में महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया पर वे भी आक्रोशित ग्रामीणों को नहीं समझा सके। परिजनों ने ऐंबुलेंस पर लदे शव भी सड़क पर ही रोक रखा था। वही प्रशासन तत्परता दिखाते हुए सुकसेना गांव के ही पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशकत करने के बाद पुलिस थाने गेट पर लगी जाम के साथ शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर स्पताल भेजने में सफल हुई। हालांकि जाम की समस्या से जुझ रहे सैकड़ों वाहन सड़क किनारे खड़े थें तो वहीं राहगीर परेशान दिख रहें थें। पुलिस यात्री की परेशानी को देखते हुई जाम को हटवाया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली