युवा क्रांति रोटी बैंक ने भटकी हुई बालिका को रेलवे हेल्प चाइल्ड लाइन को सौंपा
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर छपरा जंक्शन पर एक अज्ञात भटकी हुई बालिका (जो कि यूपी के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र की बताई जाती है) को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा है। बच्ची ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी तो बैठे हुए थे तो ट्रेन चल दी और छपरा जंक्शन पर रुकी इसके आगे हम को समझ में नहीं आ रहा था।कहाँ जाये वही बच्चे छपरा जंक्शन के परिसर में ही भटक रही थी। तभी युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्य सन्नी खान के सहयोग से बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर सुपुर्द किया गया। प्रतिदिन जंक्शन परिसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा शाम को भोजन वितरण किया जाता है।संस्थापक ई. विजय राज ने कहा जब भी कोई ऐसा मामला आता है तब रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से उनको घर पहुँचाया जाता है। जिसके बाद राजकीय रेल थाना छपरा जंक्शन पर सन्हा दर्ज करने के बाद सदर हॉस्पिटल में जांच परामर्श करने के बाद बच्चे को बालिका गृह छपरा में भेजा गया।बच्ची को जल्दी ही परिजन को सुपुर्द किया जाएगा।उपस्थित टीम अमित कुमार, सुषमा देवी, विकास राठौर, विनोद यादव, शकुंतला देवी, कविता कुमारी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली