• राज्य के 11 एइएएस प्रभावित जिलों में 379 एम्बुलेंस की सुविधा
छपरा : जिले में ए.इ एस मरीजों को बेहतर एम्बुलेंस सुविधा बहाल करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार मंगल पाण्डेय ने राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए 18 नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नए एम्बुलेंस राज्य के कुल 4 जिलों के एइएस मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी. सारण जिले को दो नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है।
18 नए एम्बुलेंस की सौगात एईएस प्रभावित जिलों को:
राज्य के 11 एईएस प्रभावित जिलों में कुल 18 नए एम्बुलेंस प्रदान कराए गए हैं. जिसमें मुजफ्फरपुर में 9, पूर्वी चंपारण 4, दरभंगा 3 एवं सारण में 2 एम्बुलेंस की संख्या बढ़ायी गयी है। ए.इ एस मरीजों को 102 एम्बुलेंस सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. पूर्व से मुजफ्फरपुर में 34, पूर्वी चंपारण में 33, दरभंगा में 38, सारण में 33, समस्तीपुर में 34, पश्चिमी चंपारण में 29, गोपालगंज में 21, सिवान में 27, वैशाली में 47, सीतामढ़ी में 28 और शिवहर में 11 एम्बुलेंस की सेवा प्रदान की जा रही है.
11 एईएस प्रभावित जिलों में 379 एम्बुलेंस की सुविधा:
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में गुणवत्तापूर्ण एम्बुलेंस सुविधा जरूरी होता है। एइएस मरीजों को बेहतर एम्बुलेंस सुविधा ससमय उपलब्ध हो सके इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास भी किए जाते रहे हैं। अभी राज्य के 11 एइएस प्रभावित जिलों में 379 एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है जिनकी संख्या अब बढ़कर 397 हो जाएगी. इनके संचालन का नियंत्रण बिहार सरकार के जिम्मे होगा। इससे बिना अवरोध इनका नियमित संचालन किया जा सकेगा। राज्य के कुल 11 जिलों के लोग नए एम्बुलेंस की सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक करुना कुमारी, उप सचिव राज्य स्वास्थ्य समिति रविश किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव